इस वजह से कुम्हारों के चेहरे पर आई मुस्कान
#Is wajah se #Kumharo ke #Chehre par aai #Muskan
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में करवाचौथ व दिवाली को देखते हुए कुम्हारों के के यहां चाक के पहिए तेजी से घूमने लगे हैं डिजाइन दार मिट्टी के करवा कलश व दीये की मांग बढ़ने से कुम्हारों में खुशी भी दिखाई दे रही है लोग अपने मनमुताबिक डिजाइन बनवाने के लिए भी कुम्हारों के यहां पहुंचकर आर्डर दे रहे हैं।
वीओ- करवाचौथ में दिवाली पर मिट्टी के करवा दिया और बच्चों के मिट्टी के बर्तन की मांग बढ़ जाती है। करवाचौथ पर करवा के पूजन को भी महत्वपूर्ण माना गया है। तांबा व पीतल के करवा कलश के साथ ही मिट्टी का करवा से भी करवाचौथ का पूजन करने की परंपरा है। इसी को लेकर करवा की मांग बढ़ जाती है।नई बस्ती लाल दरवाजा स्थित कुमारन वाली गली में अंगूरी बाग आदि मोहल्लों में कुम्हारों के यहां चाक के पहिए तेजी से घूमने लगे हैं।कुम्हार दीये करवा व अन्य मिट्टी के बर्तन बनाने में जुट गए हैं।