रेलवे ट्रैक पर इस हाल में मिला किसान, परिजनों ने लगाया यह आरोप

Patrika 2020-10-31

Views 20

रेलवे ट्रैक पर इस हाल में मिला किसान, परिजनों ने लगाया यह आरोप
#Is haal me #Kishan #Railway track par mila #parijanokayahhaiaarop
ललितपुर सूदखोरी के चुंगल में फंसे एक किसान का शव बीना रेल मार्ग पर जीरोंन रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरियों पर मिलने से हड़कम्प मच गया । बताया गया है कि किसान अपने घर से फिर पर जाने की कहकर निकला था और उसके बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा तब उसकी खोजबीन की गई तो उसका शव रेल की पटरियों के किनारे क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिसके बाद मृतक के पुत्र और अन्य परिजनों ने गांव के ही कुछ सूदखोरों पर सूदखोरी के उत्पीड़न के चलते उसकी हत्या कर शव को पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का भी दौरा किया। हाल ही में ताजी घटना थाना जाखलौन के अंतर्गत ग्राम आलापुर की है। जहां पुलिस द्वारा पटरियों से शव उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी उठाई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS