उत्तर प्रदेश के अमेठी में दबंगों ने दलित ग्राम प्रधान के पति का अपहरण कर उन्हें जिंदा जला दिया। घटना के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही पांच दबंगों पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश में जारी है। वहीं, जिला प्रशासन ने किसान बीमा योजना के तहत प्रधानपति के परिवार को पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।