Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore by five wickets successfully chasing down 121 to stay alive in the hunt for the Indian Premier League 2020 playoffs.A six from Jason Holder applies the finishing touches as Sunrisers Hyderabad beat Royal Challengers Bangalore by 5 wickets. SRH lost their fourth wicket with Isuru Udana dismissing Kane Williamson. Yuzvendra Chahal picked up a second wicket, getting Wriddhiman Saha out stumped.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 120 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद के सामने जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य है। खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने 13.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं।
#IPL2020 #SRHvsRCB #MatchHighlights