KXIP vs CSK Playing 11 : Mayank Agarwal की वापसी संभव,दोनों टीमों की Playing 11| Oneindia Sports

Views 21

Chennai Super Kings will square off in their last league game against Kings XI Punjab at the Sheikh Zayed stadium in Abu Dhabi. MS Dhoni’s team are the first side to be officially knocked out of the tournament in the playoff race while Kings XI Punjab’s five-game winning streak came to a halt on Friday with their loss to Rajasthan Royals. That loss has thrown the entire points table situation open and six teams remain in the fray for the remaining three spots. The playoff equations heading into the match are simple for Kings XI Punjab but it will not be easy against a Chennai Super Kings unit that has stalled the playoff paths of Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders.

आबुधाबी में दो टीमें आपस में भिड़ने वाली है. चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमें. प्लेऑफ़ में खुद को जिन्दा रखने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब को इस मैच में जीत की जरुरत है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स जीत के साथ टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहेगी. धोनी की टीम के लिए अपना स्वाभिमान बचाने के सिवा कुछ भी नहीं है. जबकि पंजाब के पास उम्मीद के लिए अलावा कुछ नहीं बचा है. टूर्नामेंट की शुरुआत में ही खराब प्रदर्शन किया और ये सिलसिला सात मैचों तक चला. मगर, केएल राहुल की टीम ने इसके बाद जोश दिखाया और लगातार पांच मुकाबले जीतकर खुद को जिंदा भी रखा. इस समय अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब चौथे पोजीशन पर है और टीम के 12 अंक है.

#IPL2020 #CSKvsKXIP #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS