शाजापुर: खरदोन कला में शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा एवं महाप्रसादी का वितरण किया

Bulletin 2020-11-01

Views 29

शाजापुर के कालापीपल के खरदोंन कला मे शरद पूर्णिमा के अवसर पर गरबा का आयोजन महा आरती एवं प्रसादी का आयोजन मैजिकल डांस दिखाया गया। जिसमें संचालन के रूप में के पी पाटीदार गुरु एवं नेहा राठौर वह संजू दुबे द्वारा संचालन किया गया और सम्मान समारोह में श्री बाल कृष्णा जी मंडल के अध्यक्ष द्वारा श्री के पी पाटीदार गुरु को सम्मानित किया गया। एवं गांव के सरपंच के द्वारा नेहा राठौर एवं प्रमोद दुबे और सभी बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में सभी बालिकाओं को शील्ड प्रदान की गईएवं 3D मैजिकल डांस में बालिका का शो में स्वरूप मां जगदंबा का विकट रूप अघोरी का सेटअप एवं एंकरिंग श्री सियाराम जी पाटीदार द्वारा की गई। गरबे के रूप में प्रथम पुरस्कार सियाराम राठौर की बालिका तानी राठौर द्वितीय पुरस्कार गोरी राठौर को प्राप्त हुआ। तीसरा पुरस्कार वैष्णवी पाटीदार एवं पूर्वी राठौर बाकी सभी बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS