सुवासरा शामगढ़ रोड पर लगे स्टीकर लिखाजागो सुवासरा जागो 35 करोड़ का हिसाब मागो

Bulletin 2020-11-01

Views 9

सुवासरा: विधानसभा उपचुनाव के दिनो दिन रोचक बनता जा रहा है| कांग्रेस पार्टी द्वारा पिछले दिनों सुवासरा सहित विधानसभा क्षेत्र में तख्तियां लेकर नगर में फेरी निकाली थी| जिसमें उन्होंने जागो सुवासरा जागो, 35 करोड़ी हिसाब मांगो, तुम ही चुनाव से 2 दिन पहले आज सुवासरा के शामगढ़ रोड पर सड़क पर यही नारे लिखे हुए पोस्टर चिपका रखे हैं| जिनके वीडियो आए सामने आपको बता दें कि सुवासरा विधानसभा उपचुनाव को 3 नवंबर को होना है और आज से चुनाव प्रचार प्रसार रेलिया सभा दोरे थम चुके है| 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS