विवादित कार्टून पर फ्रांस के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम समुदाय के एक वकील जफरयाब जिलानी ने हिंदू देवी देवताओं को छोटा साबित करने वाला बयान दिया है. एक तरह से मखौल उड़ाने की कोशिश की है. उससे पहले एक शायर ने पैगंबर के नाम पर कत्ल करने को जायज ठहराया था. देखें इसी पर सबसे बड़ा मुद्दा #France #SabseBadaMudda