यातायात माह में लोगों को जागरूक करने के मुहिम को हरी झंडी

Patrika 2020-11-02

Views 6

यातायात माह में लोगों को जागरूक करने के मुहिम को हरी झंडी
#Yatayat Month #Jagrukta abhiyan #Hari jhandi #Police
यातायात माह में सडको हादसो से बचने के लिए लोगो को जागरूक करने का मुहिम छेडने वाली नोएडा पुलिस स्‍वयं कितनी जागरूक है। इसका नजारा नोएडा के सडको पर मिला जब गौतम बुध्द नगर के पुलिस कमिशनर आलोक सिंह यातायात माह के माध्यम से लोगों में रिस्पांसिबल बिहेवियर विकसित करने की बात कह रहे थे, वही नोएडा के सैक्टर 57 की सड़क पर एक दरोगा बुलेट को नोएडा की सड़क पर दौड़ता जा रहा उसके सिर से हेलमेट नदारत था। और रेड लाइट पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी कार्यवाही करने के स्थान पर सलामी ठोकते नज़र आ रहे थे। नोएडा के सैक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट में यातायात माह के अवसर पर पुलिस कमिशनर आलोक सिंह यातायात माह की शुरुआत करते हुए हेमेट लगाए जीवन बचाए के स्लोगन के साथ सेल्फी ली और मीडिया से बात करते हुए संदेश दिया की, मास्क और हेलमेट दो ही आवश्यक है इनका अधिक से अधिक प्रयोग करे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS