चौकी इंचार्ज ने की ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, यह है पूरा मामला
#Chauki Inchrge ne #E-Rikshwachalak ko #Jamkar mara 3Yah hai mamla
ख़बर बलिया के ओक्टेनगंज चौकी इंचार्ज अतुल मिश्रा ने ई रिक्शा चालक से की गुंडागर्दी ।वर्दी कि आड़ में करते है गुंडागर्दी - पीड़ित बिना किसी कारण के ई-रिक्शा चालक को की जमकर पिटाई-चौकी इंचार्ज पिटाई से ई रिक्शा चालक की आंख में आई गंभीर चोट। ई-रिक्शा चालक अमित गिरि व उसकी मां शिकायत लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय। क्षेत्राधिकारी सदर से मिलकर ऑक्टेनगंज चौकी इंचार्ज के खिलाफ दी तहरीर। ई रिक्शा चालक हास्पिटल मरीज को पहुंचा कर आ रहा था वापस। चौकी इंचार्ज की पिटाई से युवक का रो रोकर हुआ बुरा हाल।