कांधला पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार: चोरी की बाइक भी बरामद

Bulletin 2020-11-02

Views 5

कांधला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को चोरी की बाइक और तीस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी नित्यानंद राय के आदेश पर रविवार की देर शाम को गंगेरू पुलिस चौकी इंचार्ज मनेंद्र सिंह क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत के निकट संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच गांव गढ़ी श्याम की और से एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों युवकों को रूकने का इशारा किया तो बाइक चला रहे युवक ने बाइक की गति बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया, और थाने ले आई। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से चोरी की प्लाटिना बाइक और तीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों शराब तस्करों ने अपने नाम कंवरपाल उर्फ भूरा पुत्र प्रीतम सिंह व सुंदर पुत्र वकील निवासी गांव गढ़ी दौलत थाना कांधला बताया है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS