Chennai Super Kings' Aussie opener Shane Watson announced his retirement from franchise cricket after CSK won their last match against Kings XI on Sunday. He told his CSK mates that he would “retire from all forms of cricket.” The Aussie opener had already retired from international cricket when CSK bought him in 2018 from the auctions. He played a big role with his century in the 2018 final that helped CSK win the title for the third time.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बिना प्लेऑफ खेले बाहर हो गई। 13वें सीजन में शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन कर टीम टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। लेकिन आखिरी तीन मैचों में जीत हासिल कर चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंक हासिल कर अगले सीजन के लिए जरुरी लय हासिल कर लिया है। आईपीएल सीजन 13 के अपने आखिरी लीग मैच के बाद टीम के दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी जिन्होंने साल 2018 में टीम की जीत में अहम रोल निभाया था उन्होंने आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है।
#IPL2020 #ShaneWatson #ShaneWatsonRetiers