वरिष्ठ वकील आश्विनी उपाध्याय ने न्यूज नेशन से विशेष बातचीत करते हुए कहा, भारत में सबसे पहले समान शिक्षा और समान नागरिक संहिता को लागू करना चाहिए. भारत को तत्काल जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए. यदि जनसंख्या विरोधी कानून नहीं बनाया, घुसपैठ विरोधी कानून नहीं बनाया, धर्मांतरण विरोधी कानून नहीं बनाया, कट्टरवाद विरोधी कानून नहीं बनाया तो 2050 तक भारत में न तो सेक्युलरिज्म बचेगा और न ही संविधान. उसके बाद भारत शरिया से ही चलेगा.