बाप-बेटे को मारी गोली, गांव में फैली सनसनी

Patrika 2020-11-03

Views 28

बाप-बेटे को मारी गोली, गांव में फैली सनसनी
#baap bete ko #Maari goli #Yah hai mamla
प्रतापगढ़ कुंडा में डबल मर्डर से फैली सनसनी। किसान बाप बेटे की गोली मारकर हत्या। धान से लदा ट्रैक्टर गुजरते समय हुए विवाद के बाद दबंग पड़ोसियों ने मारी गोली। गोली लगने से राजेंद्र सिंह और उसके बेटे अभय सिंह की मौके पर हुई मौत। सूचना पर हथिगवां समेत कई थानों की पुलिस मौके पर, गांव में तनाव। सीओ जियाउल हक की हत्या के बाद पूरे देश मे चर्चा में आया था बलीपुर। हथिगवां थाना इलाके की घटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रामराज्य में जंगलराज कायम है। प्रतापगढ़ में सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है अपराधियों और दबंगो में कानून का कोई खौफ नजर नही आ रहा है। मुख्यालय से 70 किमी दूर हथिगवां थाने का बलीपुर एक बार फिर चर्चा में आया है, बताया जा रहा है कि गांव के रणजीत सिंह, विपिन सिंह और शीतला सिंह अपने ट्रैक्टर पर धान लादकर जा रहे थे कि रास्ते मे बिजली का तार लटक रहा था जिसमे ट्रैक्टर फंस गया इसी बात को लेकर राजेन्द्र बहादुर सिंह और उसके बेटे अभय सिंह से विवाद हो गया, तो पहले आरोपियो ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया और इतने में आवेशित रणजीत, विपिन और शीतला का पारा सांतवे आसमान था इसी बीच लाइसेंसी गन से राजेन्द्र और अभय को निशाना बना कर सीने में गोलियां दाग दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS