In yet another surprising incident, a man from Bihar’s Bhagalpur has installed a Mahindra Scorpio shaped water tank on his terrace as a bid to pay tribute to his first owned car. The picture of the car-shaped water tank has not only gone viral over the internet, but it has also managed to gain appreciation from Mahindra Group’s Chairman Anand Mahindra himself.
बिहार के भागलपुर के इंतसार आलम नाम के एक शख्स ने आगरा के कामगारों को विशेष रूप से काम पर रखकर पानी की टंकी को बनवाई है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो की डिजाइन में पानी की टंकी घर की छत पर रखी है. देखने में ऐसा लग रहा है जैसे असली स्कॉर्पियो कार घर की छत पर रखी हो। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपना रिएक्शन दिया।
#AnandMahindra #Scorpio #WaterTank