शामली। इंडस्ट्रीय एरिया स्थित धागा बनाने की फैक्ट्री में हुए शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो चुका था। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पाकर दर्जनों उद्यमी भी मौके पर पहुंचे और पीडित उद्यमी को हर संभव साथ खडे रहने का भरोसा दिलाया है। कैराना कोतवाली क्षेत्र के ऐरटी रोड पर शामली निवासी लाला ब्रजभूषण संगल के पुत्र मनीष संगल की टीसी टैक्सटाईल के नाम से धारा बनाने की फैक्ट्री स्थित है। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर जब मजदूर फैक्ट्री में कार्य कर रहे थे तो इसी दौरान गोदाम में हुए शाॅर्ट सर्किट से धागे के मंडल में आग लग गई। तब तक आग का पता मजदूर या फैक्ट्री मालिक को लग पाता आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था। फैक्ट्री से आग की लपटे निकलती देख मजदूरों में हडकंप मच गया और मामले की सूचना मनीष संगल को दी गई। इस दौरान मजदूरों व आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया गया।