बिहार विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.पटना में सुबह 8 बजे तक 4 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि दीघा में 3.48, बख्तियारपुर में 7.23, बांकीपुर में 3.17, कुम्हरर में 2.37, पटना साहिब में 3.23, फतुहा में 4.90, दानापुर में 4.44, मानेर में 5.54, फुलवारी में 5.58 फीसदी मतदान हुआ है.
#BiharElection2020 #Biharelectionsecondphase #Tajswiyadav #Nitishkumar