विभागों में बैठे अधिकारी व कर्मचारी सरकार की नीतियों पर पानी फेरते नजर आ रहे है

Patrika 2020-11-04

Views 6

कन्नौज जिले की तिर्वा नगर पंचायत में देखने को मिला यहां खैरनगर रोड पर 1 करोड़ 64 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन कान्हा गौशाला भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि कान्हा गौशाला की आधी क़िस्त यानि 82 लाख रूपए सरकार की तरफ से गौशाला निर्माण के लिए भेजे जा चुके है जो तिर्वा नगर पंचायत के चेयरमैन व अधिकारियों द्वारा खर्च भी कर दिए है निर्माण के नाम पर सिर्फ गौशाला की बाउंडरी व तीन कमरे बनाये गए है। पैसा न होने के अभाव में गौशाला निर्माण का कार्य रोक दिया गया है। नगर पंचायत द्वारा गौशाला निर्माण के लिए दूसरी क़िस्त मांगी गयी है। कान्हा गौशाला निर्माण कार्य रोके जाने के बाद मामला संज्ञान में आया । लगभग 82 लाख रूपए से हुए निर्माण को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा को भी भ्रस्टाचार होने का अंदेशा लगा है गौशाला निर्माण में अब तक खर्च हुए पैसे की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी व अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी की टीम बनाकर जांच कराने की बात कह रहे है डीएम का कहना है कि कान्हा गौशाला निर्माण में अब तक जितना पैसा दिया गया है उसके हिसाब से निर्माण हुवा है की नहीं उसकी गुणवत्ता कैसी है इसकी जांच की जाएगी। अगर जाँच रिपोर्ट में मामला सही पाया जाता है तो संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS