PFI के सदस्यों को 48 घंटे की रिमांड पर भेजा, एसटीएफ करेगी पूछताछ
#PFi ke sadasya #48 Ghante ki #Remand par
मथुरा हाथरस दलित युवती हत्याकांड का फायदा उठाकर सुझाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पीएफआई के चार सदस्यों को यमुना एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया था। वही एसटीएफ के द्वारा चारों अभियुक्तों से पूछताछ की अर्जी सीजीएम कोर्ट में डाली गई थी। सीजीएम कोर्ट ने चारों अभियुक्तों को रिमाइंड पर भेजने के निर्देश दे दिए हैं।