Smile -2 Project: अब घर घर जाकर देना होगा होमवर्क

Patrika 2020-11-04

Views 33

मुश्किल में गुरुजी
अब घर घर जाकर देना होगा होमवर्क
शिक्षा विभाग का स्माइल.2 प्रोजेक्ट शुरू
कोविड 19 के समय घर घर जाना बड़ी चुनौती
विरोध में शिक्षक संगठन

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले पहली से आठवीं तक के बच्चों को अब ऑनलाइन पढ़ाई के साथ.साथ होमवर्क भी करना होगा और इस कार्य में बच्चों की मदद करेंगे उनके गुरुजी यानी शिक्षक। शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए स्माइल प्रोजेक्ट के तहत ऐसे विद्यार्थी जिनके पास कम्प्यूटर इंटरनेट आदि की सुविधा नहीं है, शिक्षकों का उनके घर जाकर होमवर्क देना होगा। गौरतलब है कि पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को ऑनलाइन स्टडीज के साथ गृह कार्य उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग ने स्माइल.2 प्रोजेक्ट शुरू किया है। यह गृह कार्य स्माइल की सामग्री के साथ ही कक्षा 1 से 5 तक के लिए सप्ताह में एक बार सोमवार और कक्षा 6 से 8 वीं के लिए सप्ताह में दो बार सोमवार और बुधवार को पहुंचाया जाएगा। जिन बच्चों के पास डिजिटल संसाधन नहीं है, वहां संस्था प्रधान संबंधित विद्यार्थियों तक होमवर्क पहुंचाने और संकलित करने की व्यवस्था करेंगे। हालांकि स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों के साथ कोविड.19 की गाइडलाइन की पालना में स्कूल आकर खुद भी होमवर्क लेने और जमा करवाने आ सकते हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS