लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को करवा चौथ का पर्व सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया। इसकी छटां शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिली। सुबह से ही सुहागिनें नहा-धोकर लाल व महरून रंग की साड़ियों पहनकर और हाथों में पिया के नाम की मेहंदी लगाकर करवा चौथ के लिए तैयारी कर रही थीं। सुहागिनों के हाथों में खनकती चूड़ियों की आवाज भी मानों इस पर्व का हिस्सा बनने के लिए आवाज लगा रही हो। रात होते-होते सुहागिनों ने चांद दिखने के बाद छलनी में पूजा के लिए दीपक जलाकर छलनी से चांद का दीदार कर अपने सुहाग का भी दीदार किया। जिसके बाद चांद व सुहाग दोनों की आरती उतार पति की दीर्घायु की कामना की, जिसके बाद पत्नियों ने अपने पतियों के पैर छूएं। वहीं, पतियों ने भी सदा सुहागिन रहने के लिए उनके सिर पर हाथ रखा। पूरे दिन भूखे प्यासे रहने के बाद पत्नियों ने अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला। जैसे-जैसे करवाचौथ की शाम ढल रही थी वैसे-वैसे चांद का दीदार करने के लिए सुहागिनों की उत्सुकता बढ़ रही थी। कभी वो इंटरनेट के माध्यम से चांद निकलने का समय देख रही थी।