Velocity vs Supernovas Match Highlights : Sushma Verma, Ekta shines in velocity win | वनइंडिया हिंदी

Views 2

Sushma Verma scored 34 in 33 balls and Suue Luus scored an unbaten 37 in 21 balls as Velocity chased down 127 in 19.5 overs to pick up a 5-wicket win. Ayabonga Khaka dismissed both Velocity openers Shafali Verma and Danielle Wyatt early on in the chase. Velocity kept losing wickets, but Verma and Luus showed maturity to take their team through. Earlier, Ekta Bisht displayed a stunning bowling performance, registering figures of 3/22 as Velocity restricted Supernovas to 126/8 in 20 overs after winning the toss.

विमेंस टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में वेलोसिटी की टीम ने सुपरनोवाज को हरा दिया है. वेलोसिटी की बल्लेबाजी शानदार रही और अपने बल्लेबाजों के दम पर वेलोसिटी ने सुपरनोवाज की टीम को धूल चटाई. वेलोसिटी की टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान सुने लूस और सुषमा वर्मा का रहा. जहाँ दोनों बल्लेबाजों ने सुपरनोवाज के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खूब चौके और छक्के लगाए. साथ ही टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुपरनोवाज ने 20 ओवरों में 126 रन बनाए थे. जवाब में वेलोसिटी की टीम ने 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. पांच विकटों से मिताली राज की अगुवाई वाली वेलोसिटी टीम ने सुपरनोवाज को हराया.

#IPL2020 #Supernovas #Velocity

Share This Video


Download

  
Report form