करवा चौथ पर महिलाएं चांद के दीदार का इंतजार कर रही हैं. कई जगह चांद निकल आया है लेकिन कई जगहों पर महिलाओं के लिए इंतजार लंबा हो रहा है. चांद देखने के लिए महिलाएं छत पर हैं, क्योंकि चांद देखने के बाद ही पति के हाथों महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी.
#KarwaChauth