सरकारी योजनाओ के लाभ से आज भी लोग वंचित है, जनता को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है, आयुष्मान कार्ड के लिए दर-२ ठोकर खाने के बाद कैंसर से पीड़ित पति को लेकर एक महिला अपने परिवार के साथ आज कलेक्ट्रेट पहुँची व जिलाधिकारी से मिलकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है ।
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मर्दन नाका मोहल्ले का है जहाँ की निवासिनी महिला उर्मिला का पति कैंसर की बीमारी से ग्रस्त है, गरीबी के चलते महिला अपने पति सुरेंद्र का इलाज कराने में असमर्थ है, जिसके लिए वह आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कई बार सीएमओ कार्यालय पहुँची पर उसका कार्ड नहीं बन पाया । जिसपर आज महिला अपने देवर व बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुँची व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला का कहना है उसके पति को एक साल से कैंसर की बीमारी है, वो बहुत ही गरीब है, पति की कमाई से ही घर का भरण-पोषण चलता था, पति बीमार है जिससे घर की माली स्थिति भी बहुत कमजोर है, हम्रारे पास पति के इलाज के लिए पैसा नहीं है जिससे हम सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के आयुष्मान कार्ड बनवाने गए पर हमारी कोई सुनाई नहीं जिससे आज हम परिवार सहित जिलाधिकारी की चौखट पर आये हैं । महिला के देवर नरेंद्र का कहना है की हम आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कई बार सीएमओ ऑफिस गए पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई । पीड़ित परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे विकलांग पार्टी के प्रभारी ने कहा कि अगर प्रशासन से पीड़ित परिवार को कोई लाभ नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे ।