बॉर्डर पर तैनात फौजी जवानों की पत्नियों ने इस तरह तोड़ा अपना व्रत

Patrika 2020-11-05

Views 9

बॉर्डर पर तैनात फौजी जवानों की पत्नियों ने इस तरह तोड़ा अपना व्रत
#Border #Fauji #javan #Patniya aise todi vrat
पूरे देश में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रख कर अपने पति की दीर्घायु की कामना कर रही हैं.करवा चौथ पर पिया मन भाने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करने की तैयारी कर रही हैं। करवाचौथ का इंतजार हर सुहागिनों को ब्रेसबी से होता है। दिनभर अन्न-जल त्याग कर जब रात को पत्नियाँ सज-सँवरकर, हाथों में पूजा की थाली लिए छलनी से चाँद को निहार कर अपने पति के हाथों से पानी पीती हैं तो न केवल पत्नियों को उनके व्रत का प्रतिसाद मिलता है पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ पर्व पर इस बार हाईटेक असर देखने को मिला। जिन महिलाओं के पति शहर से दूर थे, उन्होंने पहले चांद की पूजा की फिर वीडियाे कॉलिंग कर पति का चेहरा छलनी में देखा। पति ने भी वीडियो कॉलिंग पर ही पत्नी को आशीर्वाद देकर उनका व्रत खुलाया।पति के हाथों पानी ग्रहण कर महिलाओं ने अपना व्रत खोला। इस पति से वीडियो कॉलिंग की और मोबाइल में ही पति का चेहरा छलनी से निहारा। इस पर उन्होंने भी वीडियो कॉलिंग कर पति का चेहरा छलनी से देखा। इसके बाद ही उपवास खोला। करवा चौथ को लेकर सुबह से ही बाजार में चहल-पहल थी। सुहागिनों ने पूरे दिन पूजा-अर्चना की। व्रत कथा सुनी। मान्यतानुसार इसके बाद शाम को सोलह शृंगार किए। इसके बाद आरती सजाकर महिलाएं छत पर पहुंची और चांद निकलने का इंतजार करने लगी। चांद को छलनी लगाकर देखा और पूजा की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS