समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी जेल से छूटे
#Sapa party #Jiladhyaksh #Nadeem farroqui #Jail se riha
प्रभारी जनपद एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार राय नें बुधवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद समाजबादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी द्वारा 50 हजार रूपये का व्यक्तिगत बंधपत्र भरवाकर जमानत को मंजूरी दे दी | नदीम अहमद फारुखी नें न्यायालय को आस्वस्त किया कि वादिनी को न डराने और न धमकाने और गवाहों पर कोई दबाब ना बनाने की शर्त और विवेचना में पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया भी दिया है | जमानत मंजूर होनें की खबर के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं का जमाबड़ा जेल गेट के बाहर एकत्रित हो गया | पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, महेंद्र कटियार, युनुस अंसारी, सरदार तोषित प्रीत, पूर्व सयुस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव , विवेक यादव पहले से ही जेल गेट पर पंहुच गये | जेल की कागजी कार्यवाही पूर्ण होनें के बाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी लगभग शाम 5 बजे जेल से रिहा हुए |