लखनऊ: राजधानी लखनऊ की हवा में घुल रहा है प्रदूषण का ज़हर| हवा में मौजूद प्रदूषण कर रहा लोगों का जीना मुश्किल| बढ़े हुए वायु प्रदूषण और धुंध की वजह से राजधानी वासियों को सामना करना पड़ रहा है कई दिक्कतों का| हवा में ज़हरीले प्रदार्थ कर रहे हैं लोगों का जीना मुश्किल| AQI मे बढ़ौतरी होने के कारण लखनऊ देश के सबसे ज़्यादा प्रदूषित शहरों की सूची में हुआ शामिल| बढ़ते हुए प्रदूषण को देख नगर निगम लखनऊ ने शुरू किया मुख्य अभियान| नगर निगम ने प्रदूषण के मुख्य अभियान के अन्तर्गत शुरू किया पेड़ों और सड़कों पर पानी का छिड़काव| नगर निगम की माने तो पेड़ों पर पानी छिड़काव से हवा में मौजूद कई खतरनाक प्रदार्थ बैठ जाते हैं जिससे हवा और वातावरण में काफ़ी सुधार आता है।