दलित युवक मामले में इस मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय घेरा
#Dalit yuvak ka mamla #is mang ko lekar #Gramino ne ghera #Sp office
रायबरेली दलित युवक की हत्या के मामले में, करहिया चौकी इंचार्ज पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का किया घिराव। योगी सरकार के खिलाफ लगाय मुर्दाबाद के नारे। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के पूरे ठकुराइन खेड़ा में कल युवक की हुई थी पीटपीट कर हत्या।