लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक निघासन के नेतृत्व में निघासन पुलिस बल द्वारा जंगल नंबर दो सरयू नदी किनारे ग्राम बरगद पुरवा में दो व्यक्तियों को सुबह करें 4:00 बजे कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से करीब 2000 लीटर लहन व शराब बनाने का उपाय उपकरण पॉलिथीन प्लास्टिक की टिपिया, ड्रम, यूरिया आदि को मौके पर नष्ट किया गया व कुल 550 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। मौके से एक कार सफेद रंग की मिली जिसमें अवैध शराब की आस पास के क्षेत्रों जनपदों में सप्लाई की जाती थी। गाड़ी को मोटर वाहन अधिनियम धारा 207 के तहत किया गया उपरोक्त थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।