लखनऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से आगबबुला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना। अजय कुमार लल्लू ने लखनऊ में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को प्रदेश सरकार की दमनकारी नीति बताया। कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं, बेटियों की सुरक्षा की मांग को लेकर निकाल रहे थे पैदल मार्च, महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा की मांग करना भी प्रदेश सरकार को लग रहा है नागवार। अजय लल्लू 25 कार्यकर्ताओं को भेज दिया गया है जेल, प्रदेश सरकार की तानाशाही पर हम झुकने वाले नहीं हैं, परिणाम चाहे जो हो।