युवक ने नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ किया ऐसा काम
#Yuvak ne #Yuvati ko khilaya #Nashila padarth #Kiya yah kaam
उत्तर प्रदेश के महोबा में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात का मामला सामने आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नाबालिक को बंधक बनाकर नशीला पदार्थ खिलाकर चार युवकों ने दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता का महोबा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय में रात के समय नाबालिग के साथ घटित हुई वारदात को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया। महोबा जिला अस्पताल में अपना इलाज करा रही इस 14 वर्षीय नाबालिग को पास के मकान में किराए से रहने वाला एक किशोर अपने साथ जबरन ले गया। पीड़िता की मां का आरोप है की उक्त किशोर ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ नाबालिग को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और तमाम आला अधिकारी जिला अस्पताल सहित घटनास्थल पहुंच गए। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है,जबकि तीन अन्य की पहचान और तलाश को लेकर टीम गठित कर दी गई है।