शाजापुर- पानी की परेशानी को लेकर वार्ड नंबर 27 के वार्ड वासियों ने पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की। वही वार्ड वासियों पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई सालों से हम पानी के लिए तरस रहे हैं और दूरदराज से पानी भरकर लाने के लिए मजबूर है। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा कई बार की गई, लेकिन उसका निराकरण नहीं हो पाया। वही मीडिया से चर्चा के दौरान पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि वार्ड वासियों की पानी की समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा।