मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए आईपीएल 2020 के क्वालीफायर-1 (IPL 2020 Qualifier) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 57 रनों से हरा दिया. इसी के साथ मुंबई ने फाइनल में जगह बना ली है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन बनाए. दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी. दिल्ली को हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. वह अब क्वालीफायर-2 में खेलेगी और अगर वहां जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल खेलेगी. लेकिन पिछला मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में ऐसा क्या बदलाव हुआ कि टीम ने दिल्ली को एकतरफा हार थमा दी, वहीं आरसीबी को पिछले ही मैच में हराने के बाद दिल्ली को क्या हो गया. जो वो ये मैच हार गई. चलिए जानते हैं 5 बड़े कारण.
#DCvsMI #LatestNewsIPL #NNSports