It is proposed to increase the retirement age of officers in the army. Under the reforms initiated by the Department of Military Affairs, deduction of pension is also proposed for taking premature retirement. Now the Congress attacked the Modi government on this proposal. Congress spokesperson Randeep Surjewala said that the Modi government is doing work to break the morale of the army.
सेना में अफसरों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव है. डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स की तरफ से शुरू किए गए सुधारों के तहत समय से पूर्व रिटायरमेंट लेने पर पेंशन में कटौती का भी प्रस्ताव किया गया है. अब इस प्रस्ताव पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सेना का मनोबल तोड़ने का काम मोदी सरकार कर रही है.
#ArmyOfficersPensionCut #Congress #oneindiahindi