भारतीय किसान यूनियन ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को दी यह चेतावनी
#Bhartiya kishan union #Jila Prasasan #Di chetavni
ललितपुर। कस्बे के गांधी मैदान में रंजीत सिंह की अध्यक्षता में किसानों की महापंचायत बुलाई गई जिसके आयोजक कीरत बाबा रहे जो भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष हैं और किसानों के मुद्दे को हमेशा उठाते रहे हैं। किसान महापंचायत का मुख्य उद्देश्य किसानों के साथ हो रहा अन्याय रहा किसानों का हर जगह उत्पीड़न हो रहा हैं बैंक में बने किसान कार्डो को बनवाने से लेकर उसके निकालने तक उसे सुविधा शुल्क देना पड़ता हैं। किसान कार्ड का बीमा कंपनियां बीमा तो काट लेती हैं पर देने की बारी आती हैं तो किसानों से बैंक के चक्कर लगवाती हैं व कागजो में कमी बता कर उसे घुमाने का कार्य करती हैं। भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिये गांव गांव घूम कर किसानों को सूचित कर रहे थे। सुबह से ही गांधी मैदान में किसान जुटने लगे महापंचायत में बूढे महिलायें और नौ जबान मौजूद रहे । किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष कीरत बाबा ने कहा कि किसान लगातार गरीव होता जा रहा हैं और पूंजीपति लगातार सम्पन्न होता जा रहा हैं उन्होंने किसानों की प्रमुख नौ मांगो को लेकर पंचायत बुलाई थी।