Virat Kohli's move to open the innings hasn't worked today. The RCB captain is out for 6 as Jason Holder gets the big wicket. as early as his first over. Jason Holder gets Devdutt Padikkal for 1.Earlier in the day, Wriddhiman Saha is out for Sunrisers Hyderabad who have opted to bowl. Chris Morris is out and Royal Challengers Bangalore have made 4 changes to get their combination.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम को पहला झटका कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा। कप्तान कोहली महज 6 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी के हाथों कैच आउट हुए। विराट इस टूर्नामेंट पहली बार ओपन करने आए थे। दूसरा झटका भी जेसन होल्डर ने आरसीबी को दिया। होल्डर ने देवदत्त पडिक्कल को 1 रन के निजी स्कोर पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच आउट कराया।
#Eliminator #JasonHolder #DevduttPadikkal