झांसी। पराली जलाने को लेकर किसानों पर एफआईआर दर्ज हो रही है और उन्हें जेल भी जाना पड़ रहा है। मैनपुरी जिले से तो किसान को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए ले जाने की तस्वीरें भी सामने आई है। तो वहीं, पराली जलाने पर दर्ज हुए मुकदमों से परेशान किसानों ने शुक्रवार को झांसी जिले की मोंठ तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। हालांकि, एसडीएम ने किसानों को समझाते हुए कहा कि पराली जलाना गैर कानूनी है, यह सुप्रीम कोर्ट ने तय किया है।