शहर के अशोक लाट तिराहे पर बीमार पड़ी गाय को उठाकर पशु चिकित्सालय पहुचाने के लिए पहुँची नगर पालिका पर एक गौ-रछक युवक व उसके साथी ने हमला बोला, दोनो युवकों ने गाय को अस्पताल ले जाने का विरोध करते हुए पालिका कर्मचारियों को गाली गलौज करते हुए बोलेरो कार को ईट से तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया । सूचना मिलते ही एसडीएम,तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए । पुलिस ने आरोपी दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है व सफाई निरीछक की तहरीर पर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है ।
मामला बाँदा जनपद के अशोक लाट तिराहे का है जहाँ पर गौरछा के सम्मान के लिए गौरछक शिवशंकर व उसका एक साथी अनशन पर बैठे थे । तिराहे पर एक गाय बीमार पड़ी थी, तहसीलदार व पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका की टीम बोलेरो कार लेकर अशोक लाट पहुँची, जैसे ही पालिका टीम गाय को उठाने लगी तभी अनशनकारी गौरछक शिवशंकर ने इसका विरोध किया, इसी बात पर युवक व उसके सहयोगी ने पालिका टीम को गाली-गलौज करते हुए कार के शीशे को ईंटे से तोड़ डाला, साथ ही पूरे वाहन को छतिग्रस्त कर दिया । लगभग एक घंटे तक वहाँ तमाशा बना रहा, गौरछक युवक कार तोड़ते रहे और लोग वीडियो बनाते रहे । मामले की सूचना मिलते ही पशु चिकित्साधिकारी, एसडीएम सहित थाने व चौकी की पुलिस मौके पर पहुँच गयी । पुलिस ने आरोपी दोनो युवकों को गिरफ्तार कर शहर कोतवाली पहुँचाया तथा सैफई नायक की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है ।