दिल्ली NCR में अब सांसों पर संकट मडरा रहा है .वायु प्रदूषण (Air Pollution) के मामले में दिल्ली खतरनाक स्टेज पर पहुंच गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) की बात करें तो देश की राजधानी में यह आंकड़ा 500 के लेवल को पार कर चुका है. सफर (Safar) ऐप के मुताबिक, दिल्ली में एक्यूआई 508 के लेवल पर है
#DelhiAirPollution #DelhiNCR #Pollution