आईपीएल 2020 के प्लेआफ में पहुंची चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा कुछ मैचों के बाद टीम में फिर वापसी कर गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा को आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया है. इसको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं. लेकिन अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस पूरे मामले पर पहली बार अपनी बात रखी है. आज इसी की बात करेंगे, रोहित शर्मा का सिलेक्शन क्यों नहीं किया गया और सौरव गांगुली ने इस पूरे मामले पर क्या कुछ कहा है.
#IPL2020 #RohitSharma #BBCI