कोर्ट के आदेश पर 10 लाख की विदेशी शराब को किया गया नष्ट

Patrika 2020-11-07

Views 4

कोर्ट के आदेश पर 10 लाख की विदेशी शराब को किया गया नष्ट
#Court ka aadesh #10lakh ka #Sarab kiya gya #Nast
मथुरा। कोर्ट के आदेश पर थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों से चेकिंग के दौरान जप्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब को नष्ट कराया गया। कोर्ट से आए अधिकारियों के साथ साथ आबकारी अधिकारी भी शराब नष्ट कराते समय मौजूद रहे। जिला कोर्ट के निर्देशन में शराब नष्ट कराने आए सहायक सब्जिन अधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि जिले के सभी थानों में जो शराब पकड़ी गई है उसको नष्ट कराया जाए। हाईवे में हम लोग आए हैं यह कार्य अधिकारी भी हमारे साथ मौजूद है। माल खाने में 2000 पेटी या अंग्रेजी शराब की रखी हुई थी उनको निकलवा कर गड्ढा खोदवाकर नष्ट कर आने की कार्यवाही की गई है। शराब की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए राखी गई है और समय-समय पर कोर्ट के द्वारा शराब को नष्ट करने की कारवाई की जाती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS