फर्रूखाबाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी के और बुरे दिन आने वाले है। थाना शमसाबाद के मोहल्ला दलवीर निवासी भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता ने शमसाबाद निवासी नदीम अहमद फारूकी सहित 500 लोगों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमे 18 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने अपराध संख्या 329/20 धारा 147, 149, 153ए, 269, 270, 188, 504, 506, 341, 152, 124ए, 7सीएलए एक्ट एवं महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत रिपोट दर्ज की है।
रिपोर्ट में शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 4 नवम्बर की शाम 7.30 बजे एक राय होकर गाली गलौज कर अभद्र भाषा में टिप्पणी की तथा मार्ग अवरूद्ध किया। जिससे जनता में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस दौरान सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की है। मालुम हो कि भाजपा नेता विजय कुमार गुप्ता की टाउन एरिया शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन नदीम अहमद फारूकी से पुरानी अनबन चली आ रही है।
मालुम हो कि बीते दिनों महिला की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने नदीम अहमद फारूकी को जेल भेज दिया था। उनकी लाइसेंसी पिस्टल व रायफल जब्त कर ली गई थी। 4 नवम्बर को ही नदीम अहमद फारूकी जमानत पर रिहा हुये थे। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल मिश्र ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी व उनके सैकडों साथियों व समर्थकों के विरूद्ध विजय कुमार गुप्ता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की पुष्टि की है।