Batting legend Sunil Gavaskar has pointed out several reasons behind Royal Challengers Bangalore not being able to break their IPL duck despite boasting of a balanced squad for the ongoing season. Among them, captain Virat Kohli not being able to matching the high standards he has set in batting, was a prominent reason, feels Gavaskar.
यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में एंट्री पक्की कर ली। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने निर्धारित ओवरों में मात्र 131 रन ही बना बनाए जिससे डेविड वॉर्नर की टीम को जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला। आरसीबी के लिए एबी डिविलियर्स ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। हैदराबाद ने आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच में केन विलियमसन की शानदार 50 रनों की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
#IPL2020 #ViratKohli #SunilGavaskar