With Mumbai Indians skipper Rohit Sharma featuring for the franchise in the ongoing IPL, despite injury concerns chances of his travelling to Australia has increased. A final call in this regard will soon be taken, but reports suggest that the MI skipper could board the flight along with the Indian team on November 11 after the IPL finals.
टीम इंडिया के रोहित शर्मा की चोट को लेकर छिड़ा विवाद जल्द ही थम सकता है. रोहित शर्मा फिलहाल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल फाइ���ल खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को अनफिट बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं चुना है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा सकते हैं. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जगह नहीं दिए जाने की वजह से बीसीसीआई निशाने पर है.
#RohitSharma #IndvsAus #IPL2020