कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र के निगोहा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बगल के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। और अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस पूरी घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी जल कर खांक हो चुकी थी।