मध्य प्रदेश के गुना जिले की तहसील बमोरी में एक बंधुआ मजदूर को अपने मालिक राधेश्याम लोधा ने इसलिए जिंदा जलाकर मार दिया। कि उसने अपनी मजदूरी के ₹5000 मांग लिए थे। देश में बंधुआ मजदूरी अधिनियम 1976 बनाकर बंधुआ मजदूरी को खत्म करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन देश के कई राज्यों में बंधुआ मजदूरी का दंश भारत देश के गरीब । आदिवासी लोग अब भी झेल रहे हैं। मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। जहां अपने यहां बंधुआ मजदूरी पर रखे गए एक सहरिया आदिवासी युवक विजय सहरिया को उसी के मालिक राधेश्याम लोधा ने केरोसिन का तेल डालकर जिंदा जला दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि । उसने अपनी मजदूरी के ₹5000 मांग लिए थे। जब युवक ने काम करने से मना किया तो। उसके ऊपर मालिक राधेश्याम लोधा ने । मिट्टी का तेल छिड़क दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और ना ही कोई आगे कार्रवाई पुलिस कर रही है।