कानपुर- जिस प्रकार से चीनी सेना हमारे देश में बराबर तनाव बरकरार रखे हैं और निरंतर घुसपैठ की कोशिश कर रही है। इसको देखते हुए इस बार कानपुर शहर के बच्चों ने निर्णय लिया है कि चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाएगा एवं स्वदेशी सामान उपयोग में लाया जाएगा। इसको देखते हुए शहर के बच्चों ने संकल्प लिया कि चीनी झालर चीनी लाइट चीनी दिए रूपी रावण का दहन करेंगें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विट्ठल मोहन ने कहा कि इस दिवाली हम सब लोग गाय माता के गोबर द्वारा निर्मित दिए व मिट्टी के दिए का उपयोग दीपावली में करेंगे जिससे कि कुम्हारों और मिट्टी के कारीगरों को रोजगार मिल सके। सीमा पर चीन का भारत से तनाव को देखते हुए इस बार कानपुर शहर के बच्चों ने चीनी सामान के बहिष्कार की घोषणा की है।