मंदसौर- विधानसभा उपनिर्वाचन की मतगणना 10 नवम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में संपन्न होगी। उल्लेखनीय है कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 09 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। इन अभ्यार्थियों में 01- हरदीप सिंह डंग (भारतीय जनता पार्टी) 02- राकेश पाटीदार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) 03- शंकरलाल चौहान (बहुजन समाज पार्टी) 04- संदीप राजगुरु (शिवसेना पार्टी), 05- हरीश शर्मा (इंडिया जनशक्ति पार्टी) 06- हरदील मुरली (निर्दलीय), 07- शेख अफसर बंगाली (निर्दलीय), 08- शकिल मंसूरी (निर्दलीय) 09- सरदार सिंह सिसोदिया (निर्दलीय)।