किसान यूनियन ने इस मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
#kishan union #Ismang ko lekar #Dharna pardarshan
शामली जनपद में किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चल रहा है...शामली बिजली घर पर किसानों ने धरना दिया है...किसानों ने विधुत विभाग के खिलाफ आज मोर्चा खोल दिया है...किसानों का आरोप है कि विधुत विभाग के कर्मचारी रिकॉर्ड तोड़ अवैध उगाही कर रहे है...विधुत विभाग कर्मचारियो ने इस बार अवैध उगाही का तरीका भी बदल दिया है...अब विधुत कर्मचारी ग्रामीण इलाकों के कनेक्शन बन्द कर देते है...और बाद में टीम के साथ उसी के घर पर छापेमारी कर बिजली चोरी का हवाला देते हुए छापेमारी करते है...जिसकी एवज में किसान से विधुत विभाग के कर्मचारी अवैध उगाही करते है...किसानों का कहना है कि उनका विधुत कनेक्शन होता है लेकिन जब उनका कनेक्शन काट दिया जाता है जिसकी उनको जानकारी नही दी जाती...और बाद में उन पर उगाही का दबाव बनाया जाता है...अगर विधुत कर्मचारियों को मन माने पैसे नही मिलते तो बाद में वह उन कानूनी कार्यवाही कर देते है...इन सभी के विरोध में आज किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन चल रहा है...उनकी मांग है कि पीड़ित किसानों के विरुद्ध दर्ज हुए फर्जी मुकदमे वापस हो और किसान से चल रही अवैध वसूली पर रोक लगे...अगर विधुत प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नही करते तो किसान यूनियन बड़े स्तर पर आंदोलन चलायेगी... जिसका खामयाजा विधुत विभाग को भुगतना पड़ेगा...दरअसल किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन शामली के खेड़ीकरमु बिजली घर पर चल रहा है...किसानो ने अपना एक मांग पत्र शामली बिजली विभाग के एस सी को सौप दिया है...और जल्द ही इन मांगों पर अमल करने की अपील है ।