शामली के कांधला पुलिस ने कस्बे के कैराना मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाकर रेत से भरे एक ट्रक को हिरासत में लिया है पुलिस ने पकड़े गए ट्रक को हिरासत में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी शामली नित्यानंद राय के आदेश पर शामली के कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह पुलिस टीम के साथ केराना मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान पुलिस को किराना की ओर से रेत से भरा एक ट्रक आता दिखाई दिया जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक को दौड़ा दिया पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया जब पुलिस ने ट्रक चालक से कागजात व अन्य खनन से जुड़ी सामग्री मांगी तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया पुलिस ने हिरासत में लेते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।